लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 के शेष मुकाबले अबु धाबी में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
पीसीबी ने कहा, "बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार की तरफ से पीएसएल के मैचों को कराने के लिए सभी अनुमोदन मिल गया है."
उन्होंने कहा, "पीसीबी छह फ्रेंचाइजों के साथ ऑनलाइन बैठक करेगी जिसमें प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा आगे की चीजें फाइनल की जाएगी."