नई दिल्ली :कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना तमिलनाडु से होगा. शनिवार को नई दिल्ली में खेले रोमांचक सेमीफाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को चार रन से शिकस्त दी.
अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कर्नाटक ने रोहन कदम की 56 गेंद में खेली गई 87 रन की आक्रामक पारी से सात विकेट पर 176 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. इसके बाद उसने प्रतिद्वंद्वी टीम को छह विकेट पर 172 रन पर रोक दिया, जिसमें तेज गेंदबाज विद्याधर पाटिल (29 रन देकर एक विकेट) ने अंतिम ओवर में बल्लेबाजों को रन जुटाने से रोके रखा.
विदर्भ को अंतिम ओवर में 14 रन बनाने थे और तेज गेंदबाज पाटिल ने सुनिश्चित किया कि उनकी टीम फाइनल में गत चैम्पियन तमिलनाडु के सामने हो.
कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज कदम और कप्तान मनीष पांडे (42 गेंद में 54 रन) ने अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत कराई जिससे उन्होंने विदर्भ के गेंदबाजों की धुनाई की.
इन दोनों ने तेज गेंदबाज दर्शन नलकंडे (28 रन देकर चार विकेट), यश ठाकुर (35 रन देकर एक विकेट) और ललित यादव (36 रन देकर दो विकेट) पर पहले विकेट के लिये 132 रन की भागीदारी की.
दोनों में कदम ज्यादा तेजी से रन जोड़ रहे थे जिससे टीम ने महज 5.1 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए.
बायें हाथ के स्पिन अक्षर कर्णेवार किफायती रहे, उन्होंने पहले ओवर में महज पांच रन दिये. कर्नाटक ने पावरप्ले में 53 रन बना लिये.
कदम ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और चार छक्के जड़े जबकि पांडे ने दो चौके और तीन छक्के जमाए.