रोजकोट :भारत ने तीन टी20 मैचों के सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने आखिरी टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की विस्फोटक पारी से श्रीलंका को 91 रनो से हराया. आईसीसी (ICC) रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी सूर्या ने 112 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें सात चौके और नौ छक्क जड़े. सूर्या ने पारी में ऐसे अनोखे शॉट भी लगाए जिन्हें देखकर सब हैरान थे.
45 गेंदों पर ठोका शतक
चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आये यादव ने 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ 100 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई और फैंस बेहद खुश हुए. वहीं, क्रिकेट के दिग्गज भी तूफानी पारी के बा उसके फैंस हो गए. आकाश चोपड़ा, मोह्ममद कैफ से लेकर आयरलैंड तक में सूर्या की पारी के प्रशंसा हो रही है.
आकाश चोपड़ा ने पढ़िए क्या लिखा.
आयरलैंड भी हुआ कायल.
मोह्ममद कैफ ने क्या लिखा है वो भी देखिए.
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी उनकी पारी की सरहाना की.
यादव ने मैच में अलग अलग अंदाज से छक्के भी जड़े. एक अनोखा छक्का लगाकर वो सोशल मीडिय पर हिट हो गए. उनके चाहने वाले उनकी शानदार पारी के बाद उनके कायल हो गए हैं.
टी20 में तेजतर्रार तीन सिक्स
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक पिछले साल जुलाई में नॉटिंघम के मैदान पर जड़ा था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे. उसके बाद नवबंर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन ठोके थे. सात महीने के अंदर ये उनका तीसरा शतक. वे कम समय में तीन टी20 शतक लगाने (Three Fastest centuries in T20) वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टी20 में चार शतक लगाकर रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं. जिस तरह से सूर्या खेल रहे हैं वो जल्द ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और नया कर्तीमान बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें- सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, सात महीने मे ठोका तीसरा शतक
भारत का सीरीज में प्रदर्शन
भारत ने श्रीलंका को तीन जनवरी को खेले गए पहले मैच में कांटे के मुकाबले में दो रन से हराया था. उसके बाद भारत को पांच जनवरी को खेले गए दूसरे मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सात जनवरी को हुए तीसरे मैच में फिर भारत ने 91 रन से जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज जीत ली. अंतिम मैच में तूफानी पारी खेलने वाले सूर्याकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वहीं, अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.