दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की. मुंबई में बल्ले से विफल रहने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) जारी नवीनतम टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 पायदान की छलांग के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए जबकि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) फिर से शीर्ष 100 में शामिल हुए.
दोनों बल्लेबाज मंगलवार को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद तालिका में ऊपर की ओर बढ़े. भारत ने इस मैच को दो रन से जीता था. हुड्डा 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर 40 पायदान ऊपर 97वें स्थान पर पहुंचे, जबकि किशन को शीर्ष क्रम में 37 रन की तेजतर्रार पारी का इनाम मिला.
गेंदबाजों में भारत के नए टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या नौ स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इस मैच में श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले वानिंदु हसरंगा (22 रन पर एक विकेट) ने शीर्ष पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत की.