पोर्ट ऑफ स्पेन :भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. एक बार तो लोग कंफ्यूज हो गए कि जब संजू सैमसन प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा नहीं है तो वह मैदान में कैसे बल्लेबाजी के लिए जा रहे हैं. बाद में पता चला कि संजू सैमसन की जर्सी पहनकर भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जा रहे हैं.
संजू सैमसन की नौ नंबर वाली टीशर्ट पहनकर मैदान में जाते समय लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के लिए उनकी साइज की नई टीशर्ट आने में हुई देरी की वजह से ऐसा हुआ है. जो टी-शर्ट आई है उसमें खिलाड़ियों की साइज को लेकर परेशानी हो रही है. इसीलिए सूर्यकुमार यादव को संजू सैमसन की 9 नंबर वाली जर्सी पहनकर पहले वनडे मैच में उतरना पड़ा.