चेन्नईःभारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने खास रिकॉर्ड बना दिया है. सूर्यकुमार यादव तीनों मैचों में 'गोल्डन डक' का शिकार बने. यानी पहली ही गेंद पर आउट. चेन्नई में खेले गए मैच में ऐश्टन एगार के 36 ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव की गिल्लियां उड़ गई. इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में मिचेल स्टार्क की ही गेंद पर सूर्यकुमार LBW आउट हुए थे. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने 'गोल्डन डक' की हैट्रिक लगा दी है.
पहले दो मैचों में लगातार मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को छठे क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा. जबकि इससे पहले के दोनों मैचों में सूर्या चौथे क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन उसके बावजूद सूर्यकुमार खूद को साबित करने में सफल नहीं हो पाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया से पहले खेले गए वनडे मैच में भी सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. इस सीरीज से पहले खेले उनके 8 मैचों के स्कोर की बात की जाए तो उनका नाबाद 34 रन सर्वाधिक है.