Suryakumar Yadav ने कैमरून ग्रीन को लगाए 4 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के, खेली 72 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी - Suryakumar Yadav scored half century
इंदौर के होलकर स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली. सूर्या ने अपनी इस पारी में चौके-छक्कों की खूब बारिश की उन्होंने कैमरून ग्रीन की जमकर पिटाई कते हुए 4 गेदों पर 4 लगातार छक्के लगाए.
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने शानदार पारी खेलते टीम के स्कोर को शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद आगे बढ़ाया. इस मैच में भी अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है.
ग्रीन को लगाए 4 गेंदों पर 4 छक्के इंदौर के होलकर स्टेडियम में स्काई का तूफान देखने के लिए मिला. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन की जमकर पिटाई की. सूर्या ग्रीन के पीछे हाथ धोकर पड़ गए. उन्होंने 44वें ओवर में ग्रीन को लगातार 4 गगनचुंबी छक्के ठोक डाले. इसके बाद सूर्या ने पारी के 46वें ओवर में ग्रीन को एक बार फिर आढ़े हाथों लिया और उन्हें 2 चौके लगाए.
सूर्या ने 24 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 214.81 का रहा. सूर्या यहीं नहीं रूके और अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद उन्होंने 3 चौके और ठोक दिए. सूर्या ने मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में भी शानदार अर्धशतक ठोका था.
इस पारी में सूर्यकुमार यादव नंबर 6 पर तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब ईशान किशन 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सूर्या ने क्रीज पर आते ही अपने इरादे जारिह कर दिए थे. उन्होंने मैदान पर छक्के चौकों की बरसात करते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली. सूर्या ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके साथ ही सूर्या ने भारत का स्कोर 399 रनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 400 रन बनाने होंगे.