दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में धमाकेदार अर्धशतक लगाकर तोड़ा एमएस धोनी और केएल राहुल का बेहतरीन रिकॉर्ड - सूर्यकुमार यादव का 17वां टी20 अर्धशतक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद सिंह धोनी और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है.

Suryakumar Yadav, MS Dhoni and KL Rahul
सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और केएल राहुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या ने तब भारत के लिए रन बनाए जब वो अपने दोनों सलामी बल्लेबाजो को शून्य के निजी स्कोर पर खो चुके थे. उन्होंने इस मैच में अपने टी20 करियर का 17वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौके 3 तूफानी छक्कों के साथ 56 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.65 का रहा. सूर्या ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. तो आइए सूर्या के इन शानदार रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

  • धोनी का रिकॉर्ड तोड़ बने पहले कप्तान

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका में टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. भारत का कोई भी कप्तान टी20 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अर्धशतक नहीं लगा पाया था. अब सूर्या ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने एमएस धोनी का 16 साल पूराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. धोनी साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी. उन्होंने साल 2007 में 45 और 36 रनों की पारी खेली थी लेकिन वो भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. सूर्या उनको पीछे छोड़ते हुए अब आगे निकल गए हैं.

  • सूर्या ने पूरे किए 2000 रन

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे तेज 2000 टी20 रन पूर करने वाले विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्या ने 1164 गेंदों में 2000 रन बनाए हैं. विराट कोहली और सूर्या दोनों नें अपनी 56वीं टी20 पारी में 2000 रन पूरे किए हैं. भारत के लिए सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं.

राहुल ने 58 पारियों में 2000 रन बनाए. सूर्या उनका रिकॉर्ड तोड़ कर उनसे आगे निकल गए हैं. विश्व क्रिकेट की बात करें तो बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने पहले खिलाड़ी है. उन्होंने 52वीं पारी में 2000 टी20 रन पूरे किए थे.

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. इसके बाद बारिश के चलते साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई हैं.

ये खबर भी पढ़ें :रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलने के बाद मांगी माफी, जानिए पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने के बाद क्यों कहा सॉरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details