नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या ने तब भारत के लिए रन बनाए जब वो अपने दोनों सलामी बल्लेबाजो को शून्य के निजी स्कोर पर खो चुके थे. उन्होंने इस मैच में अपने टी20 करियर का 17वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौके 3 तूफानी छक्कों के साथ 56 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.65 का रहा. सूर्या ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. तो आइए सूर्या के इन शानदार रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.
- धोनी का रिकॉर्ड तोड़ बने पहले कप्तान
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका में टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. भारत का कोई भी कप्तान टी20 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अर्धशतक नहीं लगा पाया था. अब सूर्या ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने एमएस धोनी का 16 साल पूराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. धोनी साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी. उन्होंने साल 2007 में 45 और 36 रनों की पारी खेली थी लेकिन वो भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. सूर्या उनको पीछे छोड़ते हुए अब आगे निकल गए हैं.
- सूर्या ने पूरे किए 2000 रन