नई दिल्ली :लखनऊ में हुए दूसरे टी20 मैच के बाद से वहां की पिच को लेकर विवाद जारी है. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच पर सवाल उठाए थे और आलोचना की थी. 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम में हुए टी20 में न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर ढेर हो गई थी. इस लक्ष्य के जवाब में भारत भी पिच पर संघर्ष करता नजर आया था. 99 रन बनाने में पांड्या ब्रिगेड के पसीने छूट गए थे. आखिरकार कड़े संघर्ष के बाद 4 विकेट खोकर भारत ने 100 रन बनाकर जीत दर्ज की.
इकाना की पिच पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही पास हुए थे. उन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. तीसरे टी20 से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि लखनऊ मैच के बाद टीम ने पिच पर चर्चा की थी. हमने यह तय किया कि आगे हमें जैसी भी पिच मिलेगी, उसपर ही हम खेलेंगे. हम पिच की कोई शिकायत नहीं करेंगे. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी मुकाबले के बाद पिच की आलोचना करते हुए कहा था, 'कोई प्लेयर इस पिच को देख ले तो वो आईपीएल खेलने के लिए लखनऊ नहीं आएगा.