नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 से 27 सितंबर तक खेली जाएगी. ये सीरीज भारत के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है. टीम इंडिया के पास मौका होगा कि वो इस सीरीज में उन खिलाड़ी को आजमा लें जिन्हें वर्ल्ड कप की टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन अब तक खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. अब इन खिलाड़ियों के पास मोहाली, इंदौर और राजकोट की पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का मोका होगा.
इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
सूर्यकुमार यादव : मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर हो चुके सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला हैं. एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के 1 मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था लेकिव वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्या के पास रन बनाकर वर्ल्ड कप की टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का अहम मौका होगा. सूर्या भारत के लिए अब तक 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 537 रन बना चुके हैं.