दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव की होगी सर्जरी, IPL 2024 से भी हो सकते हैं बाहर

सूर्या की चोट को लेकर नई अपडेट सामने आई है. अब उनकी सर्जरी होगी जिसके बाद वो क्रिकेट के मैदान से लगभग 8 से 9 हफ्ते के लिए दूर हो जाएंगे. ऐसे में वो आईपीएल 2024 के कुछ मैच भी मिस कर सकते हैं.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की चोट को लेकर बड़ी अपडेट समाने आई है. जिसके मुताबिक सूर्या को हर्निया हुआ है और अब उनकी सर्जरी की जाएगी. इस सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव लगभग 8 से 9 हफ्ते के लिए टीम से बाहर रहेंगे. इस दौरान सूर्या बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकादमी में अपनी रिकवरी करते हुए नजर आएंगे. एक विश्वसनीय सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ईटीवी भारत को इसकी जानकारी दी है.

सूर्या आईपीएल 2024 के कुछ मैच कर सकते हैं मिस
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्या आईपीएल 2024 के कुछ मैच भी अपनी चोट के चलते मिस कर सकते हैं. वो आईपीएल की 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी है. अब अगर वो आईपीएल 2024 मिस करते हैं तो ये उनकी टीम के लिए सबसे ज्यादा बुरा होगा. मुंबई ने इस बार रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है.

साउथ अफ्रीका में लगी थी चोट
आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. इस तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में सूर्या को फील्डिंग करते समय टखने में चोट लग गई. इसके बाद से वो टीम से बाहर है और अपनी चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं.

सूत्र ने बताया कि सूर्या को हर्निया हुआ है जिसकी सर्जरी होगी. सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हैं.

ये खबर भी पढें:रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत
Last Updated : Jan 8, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details