गुवाहाटी:भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े. उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने इसके साथ ही विराट कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 102 रन की साझेदारी की.
सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाडियों की लिस्ट-
अपनी इस पारी के दम पर वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदें खेलकर 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने 573 गेंदों का सामना किया है. उनसे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने हजार रन पूरे करने के लिए 604 गेंदें खेली थीं. यहां देखें खिलाडियों की लिस्ट-
सूर्यकुमार यादव - 573 गेंद
ग्लेन मैक्सवेल - 604 गेंद
कॉलिन मुनरो - 635 गेंद
एविन लुईस - 640 गेंद
थिसारा परेरा - 654 गेंद
जॉर्ज मुन्से - 656 गेंद
टोनी उरा - 657 गेंद
यह भी पढ़ें:IND vs SA 2nd T20: भारत ने अपनी धरती पर पहली बार द.अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती
सूर्यकुमार यादव टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय-
भारत की तरफ से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. युवराज सिंह भारत की तरफ से सबसे तजे फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने 2021 में दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है. ऐसे में वह भारत की तरफ से संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यहां देखें खिलाडियों की लिस्ट-
12 गेंद - युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड 2007 में
18 गेंद - केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड 2021 में
18 गेंद - सूर्यकुमार यादव बनाम दक्षिण अफ्रीका 2022 में
19 गेंद - 2009 में गौतम गंभीर बनाम श्रीलंका
सबसे काम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय
सूर्यकुमार यादव ने अपनी 31वीं टी20 पारी में 1000 रन पूरे किए. इस मैच से पहले वह 30 पारियों में 976 रन बना चुके थे. वह इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) 27 और केएल राहुल (KL Rahul) 29 पारियों में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. यहां देखें खिलाडियों की लिस्ट-
विराट कोहली- 27 पारी
केएल राहुल- 29 पारी
सूर्यकुमार यादव- 31 पारी