उज्जैन: भारतीय क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गई है. भारत मंगलवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगा. भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है. न्यूजीलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से पीटने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर है. आखिरा वनडे के बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैच खेलेंगी. पहला टी20 रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा.
ऋषभ के ठीक होने के लिए मनोकामना की
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में 24 जनवरी को खेला जाएगा. मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल के दर्शन किये. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga) के दर्शन कर माथा टेका. भारतीय क्रिकेटर ने बाबा महाकाल से ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मनोकामना की. सूर्या ने कहा कि उनका भाई ऋषभ जल्द से ठीक होकर मैदान पर लौटे ये प्रार्थना उन्होंने की है.