नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज पहला मुकाबला जारी है. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को शामिल किया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों खिलाड़ियों को इस टेस्ट में खिलाने का फैसला किया था. मैच शुरू होने से पहले मैदान पर सूर्या और केएस भरत को अपने करियर के टेस्ट डेब्यू के लिए कैप सौंपी गई है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कैप सौंपी है.
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद वनडे क्रिकेट में भी अपनी एंट्री कर चुके थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए उनको लंबा इंतजार करना पड़ा. आखिरकार इनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के हाथों टेस्ट कैप मिला है. इस दौरान सूर्यकुमार के एक्सप्रेशंस देखने लायक थे. सूर्यकुमार के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें भी नागपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह मिली है. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने केएस भरत को भी अपने करियर में टेस्ट डेब्यू के लिए कैप थमाई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नागपुर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को शामिल किया है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 22 साल के टॉड मर्फी को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है.