दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Kuldeep Yadav Interview: सूर्यकुमार को दिए इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने खोले बड़े राज, राहुल के बारे में कही बड़ी बात - Kuldeep Yadav In Asia Cup

Kuldeep Yadav Interview: कुलदीप यादव ने एशिया कप में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने नाम का डंका बजा दिया है. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनसे खास बातचीत की है. इस दौरान कुलदीप ने बताया है कि कैसे उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खुद को तैयार किया है.

kuldeep yadav
कुलदीप यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 11:53 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव एशिया कप में अपनी लहराती गेंदों से खूब धमाल मचा रहे हैं. कुलदीप ने एशिया कप में अब तक 4 मैच खेले हैं और गजब का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. कुलदीप को एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद नेपाल के खिलाफ कुलदीप कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. अपने तीसरे मैच में कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाते हुए पांच विकेट हासिल किए. चौथे मैच में भी कुलदीप ने श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

एशिया कप में कुलदीप का धमाल
कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका इकनॉमी 3.13 का रहा था. इसके बाद कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कुलदीप जहां लीग स्टेज के पहले दो मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे तो उन्होंने सुपर 4 के पहले दो मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही कुलदीप यादव एशिया कप 2023 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव ने उनके साथ खास बातचीत की है.

सूर्यकुमार यादव से कुलदीप ने की खास बातचीत
सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप यादव का एक इंटरव्यू लिया है और बीसीसीआई ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में सूर्या कुलदीप से पूछते हुए नजर आते हैं कि क्या कहना चाहोगे अपने प्रदर्शन के बारे में. इसका जवाब देते हुए कुलदीप यादव कहते हैं, ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगा बड़ा एन्जॉय कर रहा हूं मैं अपनी बॉलिंग. मैंने काम किया है पिछले दो सालों में अपनी गेंदबाजी पर और जब इंडिया के लिए खलते हैं तो मोटिवेटिड रहते हैं और फिर आप चाहते हो जैसा प्रदर्शन हो रहा है उसे लगातार करते रहें. उसे ड्रॉप नहीं करना है.

ये भी पढ़ें:

Virat-Rohit Milestone : विराट-रोहित की जोड़ी का वनडे क्रिकेट में गजब का कारनामा, बनाया ये खास रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक बेवसाइट पर एक चार मिनट से ज्यादा का पूरा वीडियो अपलोड किया है. जिसमें कुलदीप इस बातचीत के दौरान बता रहे हैं कि कैसे वो केएल राहुल के साथ गेंदबाजी के दौरान तालमेल बैठाते हैं. दरअसल सूर्या कुलदीप से पूछते हैं कि आप गेंदबाजी के दौरान कप्तान को या केएल को क्या इशारा करते हैं. तो आपकी प्लानिंग क्या है. इस पर कुलदीप यादव बताते हैं कि राहुल का मुझे एक सुझाव था कि जब गेंद काफी ज्यादा स्पिन कर रही है तो ऑफस्टंप के बाहर से गेंद डालो. ये प्लानिंग में था. कुलदीप ने इसी तरह श्रीलंका के कप्तान दासुन शानका को आउट किया था जिसके बाद वो राहुल की ओर इशारा करते हुए नजर आए थे. इससे पहले पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान को आउट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details