नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की शुरुआत होने से पहले ही मुंबई इंडियंस में बड़ा उलटफेर देखा गया है. मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को वापस कप्तान बनाए जाने को लेकर फैंस लगातार पोस्ट कर रहे है. अब इस कड़ी में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए हैं.
सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, उन्होंने एक स्टोरी शेयर की है जिसमें टूटा दिल लगाया है. कुछ फैंस इस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने से जोड़ रहे हैं. फैंस की माने तो रोहित को कप्तानी से हटाने से सूर्यकुमार यादव दुखी हैं. तो वहीं कुछ फैंस माने रहे हैं कि सूर्या का दिल इस लिए टूटा है कि रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद उन्हें मुंबई का कप्तान नहीं बनाया गया. वो भी कप्तान बनने के हकदार है.