दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Suryakumar Yadav : पनाश की परफॉर्मेंस सीरीज की नई रेंज के ब्रांड एंबेसडर बने सूर्यकुमार - पनाश

सूर्यकुमार यादव को पनाश ने अपनी परफॉर्मेंस सीरीज की नई रेंज के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पनाश सुपरफूड ब्रांड पिंटोला की क्रिएटिव एजेंसी है. इससे पहले सुनील छेत्री को एजेंसी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

By

Published : Feb 3, 2023, 3:49 PM IST

नई दिल्लीःस्टार भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को सुपरफूड ब्रांड पिंटोला की क्रिएटिव एजेंसी पनाश ने परफॉर्मेंस सीरीज की नई रेंज के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. देश में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड के साथ सूर्यकुमार की यह दूसरी पारी है. कंपनी का निरंतर प्रदर्शन इस पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ भारत और एक स्वस्थ शरीर की धारणा को सबसे महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाता है. इससे पहले, पनाश ने उसी ब्रांड के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के लिए लॉन्च रणनीति को भी क्यूरेट किया. इसके अलावा सुनील के साथ सबसे बड़े कौशल परीक्षणों में से एक को लॉन्च किया.

सूर्यकुमार यादव के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए पनाश एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ पीयूष पांडे ने कहा, 'हमारे सबसे मूल्यवान भारतीय क्रिकेटरों में से एक सूर्यकुमार यादव को भारत के शीर्ष सुपरफूड ब्रांडों में से एक पिंटोला के साथ शामिल होते हुए देखना अविश्वसनीय है, जो टी20 विश्व क्रिकेट में नंबर 1 होने के अलावा अन्य मूल्यों का प्रतीक है.' गौरतलब है कि भारत के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की जारी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में 47 रन की पारी की बदौलत उनके 910 रेटिंग अंक हो गए थे लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 26 रन की पारी खेलने के बावजूद उनके 2 अंक कम हुए और अब उनकी संख्या 908 हो गई. सूर्यकुमार 908 रेटिंग हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. वहीं, सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वालों की सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर हैं. सूर्यकुमार के अलावा भारत का कोई अन्य बल्लेबाज या गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःIND vs Aus : अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज होगा ये रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details