विशाखापट्टनम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहा दूसरे वनडे मैच में भारत की हालत पतली हो गई है. 91 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के सात खिलाड़ी आउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं. भारत का टॉप ऑर्डर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच की तरह एक बार फिर बिखर गया है. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को 5 ओवर के अंदर ही 3 बड़े झटके दे दिए. स्टार्क ने शुभमन गिल (0) और रोहित शर्मा (13) को 32 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया.
सूर्या लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट
दूसरे वनड में भारत को सबसे बड़ा झटका तक लगा जब टीम इंडिया के वनडे और टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. इस सीरीज में स्टार्क ने सूर्या को लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट किया है. दोनों ही बार सूर्याकुमार यादव अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए है. ऐसा लग रहा है जैसे सूर्या को गुड लाइन लैंथ पर आ रही इन स्विंगर गेंद खेलने में परेशानी हो रही है क्योंकि दोनों ही बार सूर्या एक ही जैसी गेंद पर एक ही तरह से आउट हुए हैं. भारत के लिए सूर्याकुमार का ना चलना चिंता का सबब है क्योंकि भारत अब वर्ल्ड कप 50-50 की तैयारियों में लगा है ऐसे में सूर्या जैसे मैच विनर खिलाडि़यों का फॉर्म में रहना काफी जरूरी है.