दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS Odi Series : टीम इंडिया का 'सूर्या' अस्त, लगातार दूसरे वनडे में 'गोल्डन डक' पर आउट

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार गोलडन डक पर आउट हुए हैं. मिचेल स्टार्क ने दोनों वनडे मैचों में सूर्या को पहली गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट किया है.

suryakumar yadav lbw out by mitchell starc
आउट होने के बाद सूर्याकुमार यादव

By

Published : Mar 19, 2023, 3:35 PM IST

विशाखापट्टनम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहा दूसरे वनडे मैच में भारत की हालत पतली हो गई है. 91 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के सात खिलाड़ी आउट होकर पवैलियन लौट चुके हैं. भारत का टॉप ऑर्डर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच की तरह एक बार फिर बिखर गया है. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को 5 ओवर के अंदर ही 3 बड़े झटके दे दिए. स्टार्क ने शुभमन गिल (0) और रोहित शर्मा (13) को 32 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया.

सूर्या लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट
दूसरे वनड में भारत को सबसे बड़ा झटका तक लगा जब टीम इंडिया के वनडे और टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. इस सीरीज में स्टार्क ने सूर्या को लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट किया है. दोनों ही बार सूर्याकुमार यादव अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए है. ऐसा लग रहा है जैसे सूर्या को गुड लाइन लैंथ पर आ रही इन स्विंगर गेंद खेलने में परेशानी हो रही है क्योंकि दोनों ही बार सूर्या एक ही जैसी गेंद पर एक ही तरह से आउट हुए हैं. भारत के लिए सूर्याकुमार का ना चलना चिंता का सबब है क्योंकि भारत अब वर्ल्ड कप 50-50 की तैयारियों में लगा है ऐसे में सूर्या जैसे मैच विनर खिलाडि़यों का फॉर्म में रहना काफी जरूरी है.

मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले और दूसरे वनडे दोनों में ही शानदार गेंदबाजी की है. वो भारत को शुरुआती झटके देने में कामयाब रहे हैं. वानखेड़े में खेले गए पहले मैच में स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था और अब विशाखापट्टनम वनडे में भी स्टार्क ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदों से भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है.

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 2nd ODI : भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो जीत जाएगा श्रृंखला

ABOUT THE AUTHOR

...view details