सूर्यकुमार यादव व संजू सैमसन बना सकते हैं वन डे विश्वकप 2023 की टीम में अपनी जगह, मिल गया है एक और मौका - वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया
मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव व विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को टीम में नियमित खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने का एक और मौका मिला है. अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छा खेले तो विश्वकप 2023 की टीम में भी शामिल हो सकते हैं...
सूर्यकुमार यादव व संजू सैमसन
By
Published : Jun 23, 2023, 4:38 PM IST
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव व संजू सैमसन को भी मौका मिला है. ये दोनों खिलाड़ी एक दिवसीय मैचों में टीम में खेलते नजर आएंगे. मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव व विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को टीम में खेलने की संभावना है. वह केएल राहुल व ऋषभ पंत के ठीक होने तक मिलने वाले मौके का लाभ उठाकर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
इन दोनों खिलाड़ियों को एक दिवसीय विश्वकप 2023 के मद्देनजर मौका देकर आजमाने की कोशिश की जाएगी. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर व ऋषभ पंत के टीम में न होने से इन दोनों खिलाड़ियों के सभी मैचों में खेलने की संभावना है.
ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ-साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे तो वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार कुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी दिखाई देंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए संजू सैमसन और इशांत किशन को मौका दिया गया है. दोनों में से जिस खिलाड़ी का फॉर्म अच्छा रहेगा उनको अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिलेगा.
संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव
एकदिवसीय मैचों में सूर्यकुमार यादव व संजू सैमसन को शामिल किए जाने से इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में नियमित खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने का मौका मिल सकता है. अगर अच्छा खेलते रहे तो ये दोनों भारत में खेले जाने वाले आगामी वन डे विश्वकप 2023 के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले 3 एकदिवसीय मैच इनके आगे के करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.