नई दिल्लीःभारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 99 रन का टारगेट दिया. इसके बाद भारत ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत ने मैच को 6 विकेट से जीता. मैच के हीरो रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 26 रन की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के गलत कॉल के वजह से वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए थे. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव ने उन्हें सॉरी बोला.
दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे. दोनों ने 20 रन की साझेदारी कर ली थी. लेकिन, 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर दोनों के बीच रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन हुआ और सूर्यकुमार के गलत कॉल से सुंदर रन आउट हो गए. हालांकि, मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी गलती मानते हुए उनसे माफी भी मांगी. इस पर सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि यह मेरी गलती थी. यह रन नहीं था. मैंने नहीं देखा कि गेंद किधर जा रही है. यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था. हमें नहीं लगता था कि दूसरी पारी में इस तरह का मोड़ आएगा'.