दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ की किस बात पर ठहाके मारके हंसने लगे सूर्या - Surya Kumar Yadav video

राजकोट: हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंडिया टीम में सूर्या कुमार यादव की बल्लेबाजी के कायल हो गए है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरी टी20 सीरीज में सूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि सूर्या ने बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा होगा. इस बात का सूर्या ने मजेदार जवाब दिया. राहुल द्रविड़ सूर्या कुमार की बल्लेबाजी देखकर हैरान हो गए है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें राहुल द्रविड़ सूर्या कुमार (Surya Kumar Yadav) की खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने सूर्या के मजे लेते हुए कहा कि जब आपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की होगी तो कम से कम मुझे तो बैटिंग करते हुए नहीं देखा होगा. यह बात सुनकर सूर्या अपनी हंसी को नहीं रोक पाये और ठहाके मारके हंसने लगे. सूर्या ने उनकी इस बात का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है मैंने आपकी बैटिंग बहुत देखी है.

Surya Kumar and Rahul Dravid Conversation
सूर्या कुमार और राहुल द्रविड़ की बातचीत

By

Published : Jan 8, 2023, 2:04 PM IST

राजकोट:हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंडिया टीम में सूर्या कुमार यादव की बल्लेबाजी के कायल हो गए है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरी टी20 सीरीज में सूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि सूर्या ने बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा होगा. इस बात का सूर्या ने मजेदार जवाब दिया. राहुल द्रविड़ सूर्या कुमार की बल्लेबाजी देखकर हैरान हो गए है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें राहुल द्रविड़ सूर्या कुमार (Surya Kumar Yadav) की खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने सूर्या के मजे लेते हुए कहा कि जब आपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की होगी तो कम से कम मुझे तो बैटिंग करते हुए नहीं देखा होगा. यह बात सुनकर सूर्या अपनी हंसी को नहीं रोक पाये और ठहाके मारके हंसने लगे. सूर्या ने उनकी इस बात का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है मैंने आपकी बैटिंग बहुत देखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details