दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सर्जरी सफल, जल्दी ही रिहैब शुरू करूंगा : जडेजा - जल्द ही पुनर्वसन शुरू होने की उम्मीद है

रविंद्र जडेजा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जडेजा ने बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही.

Ravindra Jadeja  Jadeja undergoes surgery for injured right knee  hopes to start rehab soon  Asia Cup  रवींद्र जडेजा  जडेजा के दाहिने घुटने में चोट की सर्जरी  जल्द ही पुनर्वसन शुरू होने की उम्मीद है  एशिया कप
Ravindra Jadeja

By

Published : Sep 6, 2022, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: भारत के हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि उनके दाहिने घुटने का ऑपरेशन सफल रहा है और वह जल्दी ही 'रिहैबिलिटेशन' शुरू करेंगे. जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं. उन्होंने अस्पताल से फोटो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, सर्जरी सफल रही. जल्दी ही रिहैब शुरू करूंगा और जल्दी से मैदान पर लौटने की कोशिश करूंगा.

उन्होंने लिखा, कई लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना है. बीसीसीआई, मेरे साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक. सभी को शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह हांगकांग के खिलाफ भी खेले लेकिन सुपर फोर चरण से बाहर हो गए.

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना का ऐसा था शानदार रिकॉर्ड, कई बार दिलायी है भारतीय टीम को जीत

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आपरेशन को गंभीर बताते हुए कहा था कि वह अनिश्चित काल के लिये नहीं खेल सकेंगे. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details