नई दिल्ली : 2023 के एकदिवसीय विश्वकप को अब कुछ ही दिन रह गए है. अगले महीने शुरू होने वाले विश्वकप से पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलेगी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि विश्व कप 2023 खत्म होने के बाद लोग शुभमन गिल के बारे में और ज्यादा बाते करेंगे. 2018 के अंडर 19 विश्वकप में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट चुने गए थे. अब शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम हैं. टीम इंडिया में पदार्पण के बाद वह बल्लेबाजी में रनों के अंबार लगा रहे हैं. खासतौर पर उन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार पारियां खेली है. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद वह भारतीय टीम का हिस्सा है.
गिल की बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के साथ-साथ विश्वकप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हाल ही में हुए एशिया कप में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने पांच मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए थे. एशिया कप दौरे से पहले वो वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप रहे थे. जिसकी वजह से वो ट्रॉल भी हुए, लेकिन एशिया कप में उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया.