दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुरेश रैना का ऐलान : नहीं खेलेंगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कोई टूर्नामेंट, अब विदेशी लीग में खेलने की तैयारी - सुरेश रैना का संयास

सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

Suresh Raina Retirement From BCCI Associated Tournaments
सुरेश रैना

By

Published : Sep 6, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 2:42 PM IST

नई दिल्ली : बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था. अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नक्शेकदम पर चलकर एक ही दिन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा था. लेकिन आईपीएल 2022 में उपेक्षा के बाद अब सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट (Retirement From BCCI Associated Tournaments) में हिस्सा नहीं लेंगे.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के अधिकारियों को इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. साथ ही उन्होंने विदेशी लीग खेलने के संकेत दिए हैं. इसकी शुरुआत वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि सुरेश रैना बीसीसीआई से एनओसी प्राप्त करने के बाद देश और विदेशी की अलग-अलग लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे. आपको याद होगा कि उनसे पहले युवराज सिंह विदेशी लीग खेल चुके हैं और वे देश में आयोजित होने वाली लीग्स में भी हिस्सा ले सकते हैं. सुरेश रैना ने बताया है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले ली है और इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी भेज दी है.

इसे भी पढ़ें :सुरेश रैना का ऐसा था शानदार रिकॉर्ड, कई बार दिलायी है भारतीय टीम को जीत

खबरों के मुताबिक सुरेश रैना ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वे 10 सितंबर से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का भी हिस्सा हो सकते हैं. इसके लिए वह पिछले करीब एक सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं. 205 आईपीएल मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उनको साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की टी20 लीग्स के लिए भी संपर्क किया गया है. वह साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग में सीएसके की पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा खरीदी गई टीम के लिए खेल सकते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 6, 2022, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details