नई दिल्ली : बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था. अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नक्शेकदम पर चलकर एक ही दिन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा था. लेकिन आईपीएल 2022 में उपेक्षा के बाद अब सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट (Retirement From BCCI Associated Tournaments) में हिस्सा नहीं लेंगे.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के अधिकारियों को इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. साथ ही उन्होंने विदेशी लीग खेलने के संकेत दिए हैं. इसकी शुरुआत वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि सुरेश रैना बीसीसीआई से एनओसी प्राप्त करने के बाद देश और विदेशी की अलग-अलग लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे. आपको याद होगा कि उनसे पहले युवराज सिंह विदेशी लीग खेल चुके हैं और वे देश में आयोजित होने वाली लीग्स में भी हिस्सा ले सकते हैं. सुरेश रैना ने बताया है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले ली है और इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी भेज दी है.