नई दिल्ली: 30 दिसंबर की सुबह सड़क हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) की हालत में सुधार हो रहा है. उनका हाल चाल के लेकर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी चिंतित हैं. रैना ने पंत की लिगामेंट इंजरी के बारे में मैक्स अस्पताल (Max Hospital) के डॉक्टरों से बात की है. जिसमें एक डॉक्टर कह रहा है की वो एक साल तक गया है.
जिस शख्स से बातचीत हो रही है वे उन्हें पंत की लिगामेंट इंजरी के बारे में बता रहे हैं. वीडियो कॉल के दौरान डॉक्टर रैना को बात कर रहे हैं कि पंत के 4 लिगामेंट टूटे हैं. वहीं एक और शख्स भी बोलता हुआ सुनाई दे रहा है जो कह रहा है कि 1 साल के लिए शायद ऋषभ मैदान पर नहीं लौट पाएंगे. (1 साल के लिए गया,शख्स बोलता हुआ सुनाई दे रहा है).
शुक्रवार को हुआ था ऋषभ का एक्सीडेंट
ऋषभ पंत बीते शुक्रवार को जब दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे तब उनकी कार का नारसन बॉर्डर के पास एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसे में उनकी कार पूरी तरह तहस नहस हो गई थी. पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे थे.
श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे पंत
ऋषभ पंत तीन जनवरी से शुरू हो रही टी 20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें घुटने की एक इंजरी के चलते एनसीए (NCA) में रिहैब के लिए जाना था. इसी बीच उनके पास कुछ समय था तो वे दिल्ली से अपने घर मां को नए साल पर सरप्राइज देने के लिए खुद ही कार चला कर जा रहे थे. माना जा रहा है कि शुक्रवार सुबह गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ गई उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी में आग लग गई और आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला.
गंभीर रूप से घायल हैं पंत
हादसे के बाद जब उन्हें जलती हुई कार से निकाला गया तो वो खून से लथ-पथ दे. उनके माथे, पीठ, और पैर में चोटें आई हैं. जानकारी अनुसार उनके चार लिंगामेंट टूटे हैं.
इसे भी पढ़ें- इन बड़ी प्रतियोगिताओं में टीम इंडिया को चैंपियन बनते देखना चाहेंगे फैंस, देश विदेश में हो रहे कई आयोजन
पंत ने कहा गड्ढे के कारण हुआ एक्सीड़ेंट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पंत से अस्पताल में मुलाकात की है. धामी ने कहा कि अच्छे से अच्छा इलाज सरकार करवाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषभ ने दुर्घटना का कारण गड्ढा या काली सी कुछ चीज बताई है.