दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Suresh Raina : लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे रैना!, खिलाड़ियों की नीलामी सूची में नाम शामिल - lanka premier league

भारत के बाएं हाथ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

suresh raina
सुरेश रैना

By

Published : Jun 12, 2023, 10:53 PM IST

कोलंबो : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में शामिल है. खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि रैना साल 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेले. रैना 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं. सीएसके के लिए वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते थे. रैना को मैदान पर उनकी शानदार फिल्डिंग के लिए भी जाना जाता है. यह 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था. रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है.

सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होगा. रैना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले चुके हैं. हाल ही में रैना आईपीएल 2023 में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आए थे. अब ये देखना होगा कि निलामी में रैना को कोई टीम खरीदती है या नहीं.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details