दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's T20 Challenge Final: वेलोसिटी ने जीता टॉस, सुपरनोवाज पहले करेगी बल्लेबाजी - Sports News

वेलोसिटी ने सुपरनोवाज के खिलाफ महिला टी20 चैलेंज फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सुपरनोवाज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

Supernovas vs Velocity Final  Women's T20 Challenge Final  वेलोसिटी बनाम सुपरनोवाज  महिला टी20 चैलेंज  हरमनप्रीत कौर  दीप्ति शर्मा  खेल समाचार  Sports News  Cricket News
Supernovas vs Velocity, Final

By

Published : May 28, 2022, 7:03 PM IST

Updated : May 28, 2022, 7:13 PM IST

पुणे:वेलोसिटी ने सुपरनोवाज के खिलाफ महिला टी-20 चैलेंज फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सुपरनोवाज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच महिला टी20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

वेलोसिटी अपना पिछला मुकाबला गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स से हार गई थी. लेकिन बेहतर रन रेट के कारण वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. डॉटिन और प्रिया पुनिया ने ट्रेलब्लेजर के खिलाफ टीम के लिए अच्छी शुरुआत की, लेकिन वेलोसिटी के खिलाफ अच्छा नहीं कर सके.

दोनों ही मैचों में कप्तान हरमनप्रीत कौर को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी पड़ी. फाइनल में भी सुपरनोवाज उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. वेलोसिटी की टीम को अपनी फील्डिंग पर फोकस करना होगा. क्योंकि टीम ने पिछले मैच में चार कैच छोड़े थे.

सुपरनोवा (प्लेइंग इलेवन): प्रिया पुनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), सुने लुस, पूजा वस्त्राकर, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, मानसी जोशी और राशि कनौजिया.

वेलोसिटी (प्लेइंग इलेवन):शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), किरण नवगीर, लौरा वोल्वार्ड्ट, दीप्ति शर्मा (सी), स्नेह राणा, राधा यादव, सिमरन बहादुर, केट क्रॉस, नत्थकन चैंथम और अयाबोंगा खाका.

Last Updated : May 28, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details