UP T-20 League : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी कार्तिक त्यागी का यूपी T20 लीग में जलवा, दो बार हैट्रिक लेकर सबको चौंकाया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में चल रही टी20 लीग में कार्तिक त्यागी ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगो का ध्यान खींचा है. कार्तिक त्यागी मेरठ मेवरिक्स की तरफ से खेल रहें हैं. और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से मेरठ मेवरिक्स को फाइनल में पहुंचा दिया है.
कानपुर : उत्तर प्रदेश में चल रही यूपी टी20 लीग में एक नया सितारा निकलकर आया है. इस खिलाड़ी ने दूसरी बार एक कारनामा कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की टी20 लीग में सनराजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने दो बार हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया है.
कार्तिक त्यागी मेरठ मेवरिक की तरफ से खेल रहे हैं और लीग में वो अब तक 5 मैचों में 2 हैट्रिक के साथ 13 विकेट ले चुके हैं. बता दें कि इस लीग में भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं.
यूपी टी20 लीग के लखनऊ फालकन्स और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेरठ मेवरिक्स के धाकड़ तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने शानदार हैट्रिक के साथ 6 विकेट लेकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
इस मैच में मेरठ ने लखनऊ फालकन्स को 51 रनों से हराया. इससे पहले 6 सितंबर को हुए मुकाबले में भी कार्तिक त्यागी ने पारी के 19वें ओवर में लखनऊ के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हैं हिस्सा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्में 22 वर्षीय कार्तिक त्यागी ने 2020 में आईपीएल में पदार्पण किया था. पहले त्यागी राजस्ठान रॉयल्स में थे लेकिन फिलहाल वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2020 में कार्तिक त्यागी को राजस्थान की तरफ से 10 मौके दिए गए जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए. इसके बाद त्यागी को अब तक उतने मौके नहीं मिले हैं.
त्यागी 2020 में पदार्पण के बाद से अब तक कुल 19 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में पदार्पण से पहले त्यागी अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी एक हैट्रिक ली थी.