Daniel Vettori : सनराइजर्स हैदराबाद ने विटोरी को मुख्य कोच किया नियुक्त, ब्रायन लारा की लेंगे जगह
आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर और कप्तान डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. विटोरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की जगह लेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद हेड कोच डेनियन विटोरी
By
Published : Aug 7, 2023, 4:23 PM IST
|
Updated : Aug 7, 2023, 4:36 PM IST
नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को हेड कोच नियुक्त किया है. विटोरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की जगह लेंगे. जिन्हें आईपीएल 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया गया है.
हैदराबाद की टीम की आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. लीग स्टेज के 14 मैचों में से मात्र 4 मैच जीतकर टीम अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर रही थी. इसी कारण नए सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना मुख्य कोच बदल दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद के नए कोच डेनियल विटोरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी कर चुके हैं और साल 2014 से 2018 तक वो आरसीबी के मुख्य कोच भी रह चुके हैं. वर्तनाम में विटोरी ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में काम कर रहे हैं.
विटोरी के ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की खोई हुई लय को वापस लाने के साथ टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. आईपीएल के पिछले छह सीजन में हैदराबाद ने 5वीं बार अपना हेड कोच बदला है. आईपीएल 2023 से पहले लारा ने टॉम मूडी की जगह ली थी.
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी. उस समय टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में थी और टॉम मूडी मुख्य कोच थे. उसके बाद से टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम आखिरी बार साल 2020 में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई थी.
आईपीएल 2023 में टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई. टीम ने खेल के हर एक विभाग में खराब प्रदर्शन किया. नए मुख्य कोच विटोरी के सामने ऑक्शन में नए खिलाड़ियों का चयन कर टीम को दोबारा से बिल्ड अप करने की चुनौती है. विटोरी ने बतौर कोच आरसीबी को 2015 में प्लेऑफ और 2016 में फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी.