मुंबई:भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए उन्हें 33 साल पहले आवंटित किए गए सरकारी भूखंड को वापस लौटा दिया है.
महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने उपनगरीय बांद्रा इलाके में गावस्कर को आवंटित किए गए भूखंड का उपयोग नहीं करने पर पिछले साल नाराजगी व्यक्त की थी. इस भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित की जानी थी, लेकिन तीन दशक बाद भी ऐसा नहीं हो पाया. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गावस्कर ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) को भूखंड वापस लौटा दिया है.