दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

33 साल बाद गावस्कर ने महाराष्ट्र सरकार को वापस कर दी ये जमीन, वजह है शर्मिंदा कर देने वाली - गावस्कर ने जमीन लौटाया

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए उन्हें 33 साल पहले आवंटित किए गए सरकारी भूखंड को वापस लौटा दिया है.

Sunil Gavaskar  Sunil Gavaskar To Return Land  Returns  Develop Cricket Academy In Bandra  Unused  Mumbai Plot  Maharashtra Government  Set Up  Cricket Academy  Sports News  सुनील गावस्कर  मुंबई में क्रिकेट अकादमी  गावस्कर ने जमीन लौटाया  खेल समाचार
Sunil Gavaskar To Return Land

By

Published : May 4, 2022, 10:42 PM IST

मुंबई:भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए उन्हें 33 साल पहले आवंटित किए गए सरकारी भूखंड को वापस लौटा दिया है.

महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने उपनगरीय बांद्रा इलाके में गावस्कर को आवंटित किए गए भूखंड का उपयोग नहीं करने पर पिछले साल नाराजगी व्यक्त की थी. इस भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित की जानी थी, लेकिन तीन दशक बाद भी ऐसा नहीं हो पाया. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गावस्कर ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) को भूखंड वापस लौटा दिया है.

यह भी पढ़ें:Interview: कराटे गोल्ड मेडलिस्ट सुप्रिया ने कहा- महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सीखना जरूरी, UP में कराटे को मिले बढ़ावा

आव्हाड ने इस बात की भी पुष्टि की कि गावस्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बताया था कि वह वर्षों पहले बांद्रा में उन्हें दिए गए भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित नहीं कर पाए हैं. इससे पहले गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर अकादमी स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया था. एमएचएडीए ने गावस्कर से भूखंड को वापस करने का अनुरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details