नई दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है. भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आज भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. पुजारा भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस खास मौके पर भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पुजारा को तोहफे के रूप में एक स्पेशल कैप दी है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मैच से पहले एक स्पेशल सेरेमनी में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने पर बधाई दी. गावस्कर ने अपनी स्पीच में कहा कि- बचपन में जब हम अपने घर में खेलते हैं तो हमारा भारत के लिए खेलने का सपना होता है और जब हम भारतीय टीम में शामिल होते हैं तो वो मोमेंट हमारे लिए गर्व की बात होती है. मैं आशा करता हूं कि आप 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें और अपने इस 100वें टेस्ट मैच में एक बड़ा शतक बनाकर भारत को जीत दिलाएं'.