नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 2024 विश्व कप के लिए ऋषभ पंत पर टिप्पणी की है. गावस्कर ने पंत की तारीफ की. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में पंत की वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि अगर वह एक पर भी फिट हैं तो उन्हें टीम में आना चाहिए. क्योंकि वह हर फॉर्मेट में गेम चेंजर हैं अगर मैं गेम चेंजर होता तो उनका नाम सबसे पहले रखता. उन्होंने स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए कहा कि मैं के एल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर भी देखना चाहता हूं.
ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट हैं तो भी उनको टी-20 विश्व कप में खेलना चाहिए : सुनील गावस्कर - सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने Rishabh Pant का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पंत को टी20 विश्व कप में किसी भी स्थिती में खेलना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...
![ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट हैं तो भी उनको टी-20 विश्व कप में खेलना चाहिए : सुनील गावस्कर Rishabh Pant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-01-2024/1200-675-20484766-thumbnail-16x9-rishabhpant.jpg)
Published : Jan 11, 2024, 6:38 PM IST
बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे उसके बाद से उन्होंने अब तक क्रिकेट नहीं खेला हैं और वह भारतीय टीम में वापसी के लिए लगातार जिम और एक्सरसाइज करते हुए नजर आते हैं. पिछले साल दिसंबर 2023 में हुए आईपीएल की नीलामी में ऋषभ पंत मौजूद थे. फैंस को उम्मीद है कि ऋषभ पंत मार्च में होने वाले आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे.
बता दें कि ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 66 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.4 की औसत और 126.4 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 65 रन हैं. वहीं पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. उन्होंने आईपीएल में 98 मैचों में 34.6 की औसत से 2838 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 128 रन है.