नई दिल्ली:महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली के बल्लेबाजी मुद्दे की ओर इशारा किया है. साथ ही गावस्कर ने कहा कि पूर्व कप्तान का बल्ले से संघर्ष जारी है. कोहली ने एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की दोनों पारियों के दौरान 11 और 20 रन बनाए. हालांकि, अंतिम दिन इंग्लैंड ने सात विकेट से मैच जीत लिया, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 से बराबर हो गई.
33 साल के बल्लेबाज विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है और उनका खराब फॉर्म पिछले कई टेस्ट में चिंता का विषय रहा है. स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, कमजोर पैच और इससे बाहर निकलने की उनकी उत्सुकता के कारण, कोहली लगभग हर गेंद तक पहुंचने और उसे खेलने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022: Ind & Pak के बीच फिर होगा महामुकाबला, जानें कब होगा मैच