नई दिल्ली :भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए चुनी गयी टीम में से अंतिम 11 खिलाड़ियों में केएल राहुल का शामिल किया है और उनको केएस भरत पर वरीयता देने की बात कही है. क्योंकि अजिंक्य रहाणे का टीम खेलना लगभग तय है, ऐसे में बैटिंग लाइनअप मजबूत करने के लिए केएल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जा सकता है. डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 जून, 2023 से लंदन के द ओवल में खेला जाने वाला है.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में नियमित विकेटकीपर केएस भरत पर वरीयता देने की सलाह दी है.
सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना, जबकि केएल राहुल को छठें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त माना है. वह चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को तीन और चार में नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना, जबकि टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को उनकी सामान्य बैटिंग ऑर्डर नंबर 5 बल्लेबाजी के लिए सही माना.
इसके अलावा टीम में दो स्पिनरों में से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ खेलने को कहा. वहीं, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाजी में आजमाने की सलाह दी, क्योंकि जयदेव बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और तेज गेंदबाजी में विविधता आएगी.