दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC final 2023 : सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा, बोले- कोहली से शॉट्स के चयन पर पूछें सवाल - विराट कोहली और सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar On Virat Kohli WTC final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत 209 रनों से हरा दिया है. इसके बाद भारतीय दिग्गजों का गुस्सा टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर फूट पड़ा है. अब खिलाड़ियों से सवाल किए जा रहे हैं.

Virat Kohli and Sunil Gavaskar
विराट कोहली और सुनील गावस्कर

By

Published : Jun 11, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली :विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को बड़ी आसानी से 209 रनों से हरा दिया. इसके बाद भारतीय दिग्गजों का गुस्सा टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर फूट पड़ा है. अब ये दिग्गज खिलाड़ियों से सवाल कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर और फेमस कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर तंज कसा है. उन्होंने भारतीय टीम पर बरसते हुए कहा कि बल्लेबाजी शर्मनाक थी.

आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर WTC 2023 फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया है. सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के हारने के बाद कहा भारत की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में बहुत ही खराब रही. फाइनल के आखिरी दिन तो बिल्कुल ही शर्मनाक प्रदर्शन किया है. आखिरी दिन के मैच में बल्लेबाजों ने खासकर शॉट्स का चयन बहुत ही खराब था. चेतेश्वर पुजारा ने 10 जून को मैच के चौथे दिन बेहद खराब शॉट खेले, जबकि उससे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि शायद कोई उसके दिमाग में घुसकर स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट चिल्ला रहा होगा. एक सत्र भी आप नहीं खेल सके. एक सत्र में आठ विकेट. कोहली के विकेट के बारे में सुनील गावस्कर ने कहा कि यह बहुत ही औसत शॉट था. आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद वह तब तक छोड़ रहा था. शायद उसे लगा कि अर्धशतक पूरा करने के लिये एक रन चाहिए. जब आप किसी उपलब्धि के करीब होते हैं तो ऐसा होता है. गावस्कर ने कहा कि ऐसा ही जडेजा के साथ भी हुआ है. उसने ऐसी गेंद खेली जो उसे नहीं खेलनी चाहिए थी. रहाणे के साथ भी ऐसा हुआ है. अचानक सभी को ऐसे शॉट खेलने की क्या जरूरत थी. क्योंकि उन्हें निजी उपलब्धि के बारे में पता था. कोहली के शॉट चयन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह खराब शॉट था. कोहली से इसके बारे में पूछा जाना चाहिये. वह इतना बोलता रहता है कि मैच जीतने के लिए लंबी पारी की जरूरत होती है. आप कैसे लंबी पारी खेलेगा जब आफ स्टम्प से इतनी बाहर जाती गेंद खेलोगे.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details