नई दिल्ली:भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की आफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं. खराब लय चल रहे कोहली ने साल 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है. इंग्लैंड के हालिया दौरे पर छह पारियों (टेस्ट, टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में सिर्फ 76 रन बना सके.
गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' से कहा, अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं, मैं उनकी मदद करूंगा. लेकिन खासकर ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों के साथ उनकी परेशानी को दूर कर सकता हूं. उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा, एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आप ऐसी गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में आप इससे निपटने के लिए काफी कुछ करते हैं.
यह भी पढ़ें:कोहली ने शानदार बल्लेबाजी के लिए पंत और पांड्या की प्रशंसा की