जोहान्सबर्ग:सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए केवल एक पारी बची है. पुजारा और रहाणे सोमवार को जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर की लगातार गेंदों पर आउट हो गए.
इस पर गावस्कर ने कहा, पहली पारी में आउट होने के बाद पुजारा और रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए केवल एक और पारी है. गावस्कर ने कहा कि बार-बार असफल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:क्रिकेट को अलविदा कहते ही आग बबूला हो गया PAK का यह ऑलराउंडर
भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, टीम में उनकी जगह के बारे में सवाल पूछे गए हैं और अब इन दोनों के आउट होने के बाद उनके पास सिर्फ एक पारी बची है और शायद टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उनको रन बनाने की आवश्यकता है.