दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील गावस्कर ने 'सचीन' रेलवे स्टेशन की फोटो शेयर कर लिखी यह बड़ी बात - sunil gavaskar at sachin station

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंस्टाग्राम पर एक रेलवे स्टेशन की एक फोटो शेयर की है. जिसमें गावस्कर ने रेलवे स्टेशन की और इशारा करते हुए कुछ कहा है. पढ़ें पूरी खबर........

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट में अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर एक रेलवे स्टेशन की है. इस रेलवे स्टेशन का नाम 'सचीन' है. यह स्‍टेशन गुजरात राज्‍य के सूरत शहर के पास अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली लाइन पर बना हुआ है. हालांकि जिस स्टेशन की तस्वीर गावस्कर ने शेयर की है उसका नाम मास्टर ब्लास्टर के नाम पर नहीं रखा गया है.

गावस्कर ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'पिछली सदी के लोगों की सूरत के निकट एक स्‍टेशन का नाम खेल के सर्वकालीन महान प्‍लेयर्स में से एक और मेरे पसंदीदा क्रिकेटर और मेरे पसंदीदा इंसान पर रखने के पीछे क्‍या कमाल की दूरदर्शिता थी'.

आपकों बता दें कि सुनील गावस्कर सचिन तेंदुलकर के पसंदीदा क्रिकेटर थे. सचिन एक पोस्ट में कह चुके हैं कि मेरे पास युवा अवस्था में एक आदर्श खिलाड़ी था जिसके जैसा बनने की मैं कोशिश कर सकता हूं. वह अभी भी मेरे हीरो हैं. बतां दें कि सुनील गावस्कर भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर ने ही सबसे पहले बनाया था. सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 214 पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें उन्होंने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं. वनडे में गावस्कर ने 102 पारियों में 35.14 की औसत से 3092 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रन है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीसरे टी20I से पहले बड़े बदलाव, वतन वापस लौटेंगे विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details