Sunil Gavaskar 74th Birthday : सुनील गावस्कर मना रहे अपना 74वां जन्मदिन, लोग दे रहे हैं बधाई - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान लोग उनको बधाई दे रहे हैं और उनके रिकॉर्ड को याद कर बधाई दे रहे हैं.....
सुनील गावस्कर मना रहे अपना 74वां जन्मदिन
By
Published : Jul 10, 2023, 10:33 AM IST
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजों में सबसे आगे गिने जाने वाले सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज इस मौके पर क्रिकेट से जुड़े लोग और सुनील गावस्कर के फैंस उनकी कई बातों को याद कर रहे हैं और उनसे जुड़े किससे शेयर कर रहे हैं.
सुनील गावस्कर के 74वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करके उनके 10,000 रनों के स्कोर को याद किया गया. वह इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा उनके द्वारा खेली गयीं 233 इंटरनेशनल पारियों में बनाए गए 13,214 रनों के आंकड़े को भी शेयर किया है. इस दौरान उनकी कई आकर्षक तस्वीरों के साथ जन्मदिन की बधाई दी है.
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और बीसीसीआई के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की है.
आपको बता दें कि सुनील गावस्कर ने 1971 में भारत के लिए टेस्ट में खेलना शुरू किया था. बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि छोटे कद के इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इतिहास कायम कर रखा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली ही सीरीज में खेले गए 4 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 774 रन बनाए थे. इस दौरान सुनील गावस्कर ने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. सुनील गावस्कर ने भारत के लिए खेले गए कुल 125 टेस्ट मैचों में 51. 12 की औसत से 10122 रन बनाए थे. वहीं 108 वनडे मैचों में उन्होंने 3092 रन बनाए थे.