लंदन :वैसे तो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर में कई खिलाड़ियों ने कई तरह के रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते समय अपनी बैटिंग व बॉलिंग की आखिरी पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई और क्रिकेटर नहीं कर पाया है. इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज के आखिरी टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी पारी में बैटिंग करते हुए अंतिम गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया था और गेंदबाजी के दौरान अपनी अंतिम टेस्ट मैच की आखिरी पारी में उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट भी हासिल किया. इस तरह से देखा जाए तो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आखिरी बॉल पर छक्का और आखरी में पर विकेट लेने का करिश्मा किसी एक खिलाड़ी ने पहली बार किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिचेल स्टार्क की आखिरी गेंद खेलते हुए छक्का लगाया था, जबकि गेंदबाजी करते हो उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट करते हुए यह कारनामा कर दिखाया है.