वास्को: ग्रेग स्टीवर्ट की पहले हॉफ की हैट्रिक की मदद से जमशेदपुर एफसी मंगलवार को यहां ओडिशा एफसी को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.
इस जीत से जमशेदपुर एफसी के छह मैचों में तीन जीत और दो ड्रा से 11 अंक हो गये हैं. दूसरी तरफ ओडिशा एफसी अपनी दूसरी हार के कारण दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर लुढ़क गयी है. उसके पांच मैचों में नौ अंक हैं.
जमशेदपुर ने जबर्दस्त शुरुआत की और पहले चार मिनट के अंदर दो गोल दाग दिये. उसकी तरफ से कप्तान पीटर हार्टली ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया.
इसके बाद स्टीवर्ट ने चौथे, 21वें और 35वें मिनट में गोल करके रही सही कसर पूरी कर दी.
ये भी पढ़ें- ISL: हैदराबाद ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को करारी शिकस्त दी
इससे पहले हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में सोमवार को यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.
चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किये. स्थानापन्न खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने 90वें और जेवियर सिवेरियो ने इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में पांचवां गोल किया.
पिछले सत्र तक हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट की तरफ से एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया.
इस जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अब केवल दो अंक पीछे है. नार्थईस्ट को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंक के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है.