दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कनकशन से उबरे स्मिथ, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये तैयार - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में एक टी20 मैच के दौरान छक्का बचाने के प्रयास में सिर में चोट लगी थी. वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैच नहीं खेल सके.

Steve Smith recovers from concussion, ready for Test series against Pakistan
Steve Smith recovers from concussion, ready for Test series against Pakistan

By

Published : Mar 1, 2022, 4:38 PM IST

इस्लामाबाद: ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह पिछले महीने सिर में लगी चोट (कनकशन) से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उन्हें 1998 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट श्रृंखला का इंतजार है.

स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में एक टी20 मैच के दौरान छक्का बचाने के प्रयास में सिर में चोट लगी थी. वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैच नहीं खेल सके.

उन्होंने मंगलवार को एक आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "अब ठीक लग रहा है. पिछले कुछ दिन से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं .आज के अभ्यास सत्र के बाद और अच्छा लग रहा है."

ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ जंग जारी: अंतरराष्ट्रीय खेलों से रूस को 'आईसोलेट' करने की लिस्ट में जुड़ा FIFA

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर अभ्यास किया जहां पहला टेस्ट खेला जाना है. दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक कराची में और तीसरा 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जायेगा.

स्मिथ ने कहा, "हालात के अनुकूल ढ़लना अहम है. इतने समय बाद पाकिस्तान फिर आकर अच्छा लग रहा है . हमें पता है कि यहां के लोग क्रिकेट के कितने शौकीन हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि टीम पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही है. आस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टोन एगर की पत्नी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की जांच कराई गई और पाकिस्तान तथा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड दोनों ने जांच के बाद कहा कि यह धमकी विश्वसनीय नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details