हेडिंग्ले :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा. जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज यह मैच खेलने उतरेंगे तो वह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे. बतौर लेग स्पिनर अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.
बृहस्पतिवार से हेडिंग्ले के मैदान पर शुरू होने जा रहे एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इस टेस्ट मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक और जहां श्रृंखला को जीतना चाहेगी, वहीं स्टीव स्मिथ के लिए भी इस टेस्ट मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगी.
100वें टेस्ट मैच के पहले स्टीव स्मिथ बोले-
''मेरे पास वह खेल था, जिससे मैं इस खास मुकाम को हासिल कर सकूं. अभी तक का मेरा सफर काफी बेहतरीन रहा है. मैने अपने खेल के हर पहलू का लुत्फ लिया है. मैं अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं.''