मेलबर्न:इंग्लैंड के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को लगता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक पारी और 14 रनों से हार के बाद कई खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने इस हार की जांच की भी मांग की है. 63 टेस्ट में 226 विकेट चटका कर इंग्लैंड को शीर्ष पर पहुंचाने वाले हार्मिसन ने मंगलवार को बीटी स्पोर्ट को बताया.
इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रनों पर निपटान के बाद मेजबान टीम ने 5 जनवरी से एससीजी में चौथे टेस्ट से पहले 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. हार्मिसन ने कहा, जो रूट की अगुवाई वाली टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की मांग की. मार्च 1904 के बाद से इंग्लैंड द्वारा 68 रनों का उनका सबसे कम स्कोर है.