हैदराबाद : टेस्ट क्रिकेट में अपनी तेज बल्लेबाजी और शानदार तकनीक से दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बाएं हाथ के दो धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और डीन एल्गर कल से अपना आखिरी मैच खेलेंगे. दोनों बल्लेबाज पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में वहीं, एल्गर भारत के खिलाफ केपटाउन में बुधवार से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में आखिरी बार सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है और दोनों के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. इस बल्लेबाज को दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की लाइन लेंथ को बिगाड़ना बखूबी से निभाना आता है. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने 111 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 44.59 के औसत से कुल 8695 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 335 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक ठोके हैं. वॉर्नर के नाम 2 दोहरे शतक भी दर्ज हैं.