मुंबई: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया और फिर उनकी प्राइवेट चैट का स्क्रीनशॉट भी पब्लिक कर दिया गया. ऐसा करने वाले ने खुलेआम इसका एलान भी कर डाला. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चहल फिलहाल राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ही यह कारनामा किया है.
आईपीएल 2022 के दौरान चहल ने राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक कर टीम के खिलाड़ियों को खूब मैसेज किए थे. राजस्थान रॉयल्स ने इसका ही बदला लिया है. यह सब कुछ हालांकि मजे में ही किया गया है. राजस्थान रॉयल्स ने चहल की जिस इंस्टा चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें उनकी पत्नी धनश्री वर्मा चहल, संजू सैमसम, महेंद्र सिंह धोनी, जोस बटलर, इंडियन क्रिकेट टीम और रोहित शर्मा के अकाउंट से आए आखिरी मैसेज नजर आ रहे हैं.