दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wanindu Hasaranga : श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर हसरंगा ने टेस्ट से लिया संन्यास, वनडे और टी20 पर करेंगे पूरा फोकस - Sri Lanka Cricket

श्रीलंका के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने वनडे और टी20 क्रिकेट में पूरा फोकस करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Wanindu Hasaranga announces Test Retirement
वानिंदु हसरंगा टेस्ट संन्यास

By

Published : Aug 15, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 4:20 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपना करियर लंबा खींचने के लिए मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने 26 वर्षीय हसरंगा का फैसला स्वीकार कर लिया है.

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने कहा, 'हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि हसरंगा सीमित ओवरों की क्रिकेट में हमारी टीम के अहम हिस्सा बने रहेंगे'.

हसरंगा ने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने केवल 4 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने चार विकेट लिए. हसरंगा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2021 में पल्लेकल में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

हसरंगा हालांकि श्रीलंका की सीमित ओवरों की टीम के अहम अंग हैं. वह स्पिन विभाग की अगुवाई करते हैं और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज है. उन्होंने अब तक 48 वनडे में 67 विकेट लेने के अलावा 832 रन बनाए हैं. हसरंगा को आगामी वनडे विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम का तुरुप का इक्का माना जा रहा है. श्रीलंका का विश्व कप अभियान काफी हद तक हसरंगा के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

हसरंगा ने अब तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 91 विकेट लेने के साथ 533 रन बनाए हैं. वह इस प्रारूप में दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलते हैं. दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज इनकी फिरकी के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो जाते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Aug 15, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details