दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे पर लगा 8 वर्षो का प्रतिबंध - दिलहारा लोकुहेतिजे

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय गेंदबाज दिलहारा को आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया. दिलहारा को संहिता 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

Sri lankan former cricketer banned for corruption
Sri lankan former cricketer banned for corruption

By

Published : Apr 19, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद उनपर सभी प्रारूप के क्रिकेट खेलने पर आठ वर्षो का प्रतिबंध लगाया गया है.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय गेंदबाज दिलहारा को आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया. दिलहारा को संहिता 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

आईसीसी के जारी बयान के अनुसार, दिलहारा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तरफ से टी10 लीग में ECB की भ्रष्टाचार रोधी कोड के उल्लंघन पर भी आरोपी बनाया है. उनका प्रतिबंध तीन अप्रैल 2019 से शुरू होगा जब दिलहारा को प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details