नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद उनपर सभी प्रारूप के क्रिकेट खेलने पर आठ वर्षो का प्रतिबंध लगाया गया है.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय गेंदबाज दिलहारा को आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया. दिलहारा को संहिता 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.