दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB Player Hasaranga Marriage : श्रीलंकाई क्रिकेटर हसरंगा शादी के बंधन में बंधे, अपनी गर्लफ्रैंड के साथ रचाई शादी - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वानिंदु हसरंगा

Sri Lankan Cricketer Wanindu Hasaranga Marriage : श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अपनी गर्लफ्रेंड विंध्या के साथ शादी रचा ली है. उनकी शादी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Wanindu Hasaranga Marriage photo
वानिंदु हसरंगा विंध्या पदमापेरुमा मैरिज

By

Published : Mar 9, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 2:01 PM IST

नई दिल्ली :श्रीलंकाई क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड विंध्या संग शादी कर ली है. हसरंगा और विंध्या की शादी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हसरंगा लंबे समय से गर्लफ्रेंड विंध्या पदमापेरुमा के साथ रिलेशनशिप में थे. हसरंगा के फैंस उनके फोटो पर लगातार कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस जोड़ी का फोटो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने ट्विटर हैंडल से स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा की दुल्हन के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में हसरंगा के साथ उनकी वाइफ विंध्या पदमापेरुमा नजर आ रही हैं. हसरंगा काफी लंबे समय से विंध्या को डेट कर रहे थे. अब जाकर इस स्टार कपल ने शादी रचाई ली है. इस खास मौके पर वानिंदु हसरंगा-विंध्या पदमापेरुमा को दिग्गज क्रिकेटर और उनके फैंस शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है. बतादें कि शादी के बाद हसरंगा ने अपनी वाइफ के साथ फोटोशूट भी करवाया है. उसी को क्रिकेटर और RCB ने शेयर किया है.

हसरंगा का करियर
हसरंगा ने अपने क्रिकेट करियर में 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों की 46 पारियों में उन्होंने 503 रन बनाए हैं. इस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 54 चौके और 5 छक्के भी लगाए हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 37 मैचों की 34 पारियों में 710 रन बनाए हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 80 रन का रहा है. वहीं, 136 टी20 मैचों में उन्होंने 1418 रन बनाए हैं. टी20 उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. हसरंगा आईपीएल की टीम आरसीबी के लिए खेलते हैं.

पढ़ें-Ind vs Aus Test : पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ रथ पर सवार होकर लगाया स्टेडियम का चक्कर

Last Updated : Mar 9, 2023, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details