नई दिल्ली :श्रीलंकाई क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड विंध्या संग शादी कर ली है. हसरंगा और विंध्या की शादी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हसरंगा लंबे समय से गर्लफ्रेंड विंध्या पदमापेरुमा के साथ रिलेशनशिप में थे. हसरंगा के फैंस उनके फोटो पर लगातार कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस जोड़ी का फोटो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने ट्विटर हैंडल से स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा की दुल्हन के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में हसरंगा के साथ उनकी वाइफ विंध्या पदमापेरुमा नजर आ रही हैं. हसरंगा काफी लंबे समय से विंध्या को डेट कर रहे थे. अब जाकर इस स्टार कपल ने शादी रचाई ली है. इस खास मौके पर वानिंदु हसरंगा-विंध्या पदमापेरुमा को दिग्गज क्रिकेटर और उनके फैंस शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है. बतादें कि शादी के बाद हसरंगा ने अपनी वाइफ के साथ फोटोशूट भी करवाया है. उसी को क्रिकेटर और RCB ने शेयर किया है.