कोलंबो:बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का एलान किया है. इसके तहत उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 30 साल के भानुका ने पारिवारिक वजहों से जल्दी संन्यास लेने का फैसला किया.
बताया जा रहा है कि उन्होंने संन्यास के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कड़े फिटनेस नियमों को भी वजह बताया है. इसमें स्किनफोल्ड टेस्ट (शरीर में फैट मापने का टेस्ट) का विशेष जिक्र किया गया है. वहीं राजपक्षा के संन्यास के एलान के बाद लसित मलिंगा ने ट्वीट कर इस खिलाड़ी से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है.
श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, भानुका राजपक्षा का कहना है कि जिस तरह के फिटनेस नियम अभी बनाए गए हैं. उनके चलते उनकी पावर हिटिंग पर बुरा असर पड़ता है. राजपक्षा इससे पहले भी फिटनेस के मसले पर विवादों में रहे हैं.
यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ धैर्य के साथ गेंदबाजी करने की जरूरत : एनगिडी
श्रीलंका के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने इस मसले पर उनकी खिंचाई भी की थी. उन्होंने कहा था, राजपक्षा उस डायट का पालन नहीं कर रहे हैं जो उन्हें बताई गई है. इसके बजाय वे चॉकलेट्स खा रहे हैं. बाद में राजपक्षा ने टीम मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव का आरोप लगाया था. उन्होंने श्रीलंका के लिए पांच वनडे और 18 टी-20 खेलकर 409 रन बनाए. वह टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 155 रन बनाए थे.